MP Hindi News : मध्य प्रदेश में नवरात्रि को लेकर पुलिस ने नई पहल की है. 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे नवरात्र पर्व पर महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अच्छा कदम उठाया है. दरअसल नवरात्रि के पर्व पर गरबा पडालों में महिलाओं के साथ कुछ लोग छेड़छाड़ या आने-जाने में परेशान करने की कोशिश करते हैं. इन अपराधों को रोकने के लिए एमपी पुलिस ने एक महिला हेल्प लाइन नंबल जारी है, जो इंटरनेट मीडिया वाट्सएप पर भी रहेगा.
इसके जरिए महिलाएं छेड़छाड़ करने वाले लोगों की फोटो खींचकर पुलिस को इन नंबर पर भेज सकती है. इस पर दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस सादे कपड़ों में आकर गरबा पंड़ालों में तैनात रहकर नजर रखेगी. साथ ही पिछले दस सालों में महिलाओं से जुड़े अपराध करने वाले आरोपियों की लिस्ट भी पुलिस ने तैयार की है.
Also Read – खत्म हुआ 2024 का मानसून, इस साल हुई 2020 के बाद सबसे अधिक बारिश, मौसम विभाग ने बताई पूरी डिटेल
पुलिस ने नवरात्रि के दौरान गरबा पंडालों में होने वाले कार्यक्रमों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना जरूरी कर दिया है. इन कैमरों पर कंट्रोल रूम से पुलिस द्वारा नजर रखी जाएगी. इसके लिए सात पुलिस कर्मियों की टीम को ड्यूटी पर लगाया जाएगा. सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए भी पुलिस गरबा पंड़ालों तक आने-जाने के रास्तों पर निगरानी रखेगी.
सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि त्योहारों के दौरान महिला हेल्पलाइन नंबर 7049119202 जारी किया है. कोई भी महिला अगर मुसीबत में होती है तो वह इन नंबर पर फोन करके पुलिस को तुरंत बुला सकती हैं. उन्हें पुलिस द्वारा तत्काल सुरक्षा प्रदान की जाएगी. महिला संबंधी अपराध करने वाले आरोपियों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करने में लगी हुई है. बीते दस सालों में करीब 2,477 बदमाशों के नाम नोट किए गए हैं. सोमवार को पुलिस 117 आरोपितों के घर गई. इसके बाद आरोपियों को थाने बुलाया गया और उनसे बाउंड ओवर और डोजियर भरवाया जा रहा है. 48 आरोपियों के खिलाफ रोकथाम की कार्रवाई की गई है.
महिलाओं और बालिकाओं से जुड़े हो रहे अपराधों को कम करने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है. महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पांच टीमें तैयार की गई हैं. इन टीमों द्वारा स्कूल, कॉलेज, धार्मिक संस्थान, पार्क, कोचिंग संस्थान और नुक्कड़ पर चौपाल लगाकर महिला से जुड़े अपराध और साइबर ठगी के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है.