Nitish Kumar News: नीतीश कुमार फिर से पलटी मारने वाले हैं? बिहार की सियासत में ये सवार एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। आखिर इसकी क्या वजह है? बीते दिन तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात ने इन अफवाहों को हवा दे दी है। नीतीश और तेजस्वी के मेल-मिलन की खबरें अभी चर्चा में ही थी कि इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सीएम नीतीश से मिलने पहुंच गए। जाहिर है सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर बिहार में चल क्या रहा है?
हम दो बार उन लोगों (RJD) के साथ चले गए थे। गलती हुई थी। अब कभी गलती नहीं होगी। अब फिर कभी नहीं जाएंगे। बिहार में बीजेपी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मिलकर सारा काम किया है। ये शब्द बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के है, जब उन्होंने बिहार दौरे पर पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकत करने के बाद कही। इसी के साथ ही पिछले दो दिन चल रहे नीतीश कुमार के फिर से पलटी मारने की खबरों पर भी विराम लग गया।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज सुबह पटना पहुंचे और कुछ देर गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद सीएम आवास के लिए रवाना हो गए। जेपी नड्डा और नीतीश कुमार के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं। वैसे तो इस मुलाकात को आम करार दिया जा रहा है, लेकिन सियासी गलियारों में इसके अलग ही मायने निकल कर सामने आ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से नीतीश के पलटी मारने की खबरें आए दिन किसी ना किसी बहाने से सामने आती हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार कई बार इस पर सफाई दे चुके हैं। नीतीश बार-बार कहते हैं कि हम कहीं नहीं जा रहे, हम यहीं हैं। मगर इससे पहले भी नीतीश ने यही कहते हुए अचानक से बिहार की सत्ता पलट कर रख दी थी। तो क्या इस बार भी नीतीश वही दोहराएंगे?
दरअसल बीते कुछ दिनों से नीतीश काफी परेशान चल रहे हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से लेकर वक्फ बोर्ड बिल और गौरक्षा के नाम पर आर्यन मिश्रा की हत्या को लेकर नीतीश सरकार बुरी तरह से उलझी है। विपक्ष लगातार सवाल दाग रहा है, लेकिन नीतीश ने इन सभी मुद्दों पर चुप्पी साध ली है।
अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले नीतीश बीजेपी को झटका दे सकते हैं। जेडीयू के दो लो प्रोफाइल नेता आरजेडी के साथ बातचीत कर रहे हैं। जेडीयू और आरजेडी के बीच 90 मिनट की मुलाकात हुई है। इसी बीच तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात ने खबरों को और ज्यादा हवा दे दी है। पलटी मारने की खबरों के बीच नीतीश कुमार ने जेपी नड्डा के सामने सफाई पेश की है। नीतीश ने एक बार फिर पुरानी बातों को दोहराते हुए कहा कि हम दो बार आरजेडी के साथ चले गए थे। यह हमारी भूल थी। अब कभी ऐसा नहीं होगा।