MP Hindi News : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में किसान कल्याण एवं कृषि विभाग को बड़ी सफलता है। उन्होंने संयुक्त छापेमारी में एक दुकान से करीब 5000 किलो नकली खाद जब्त की है। मामला भिटोनी इलाके का बताया जा रहा है। यहां स्थित सरस्वती फर्टिलाइजर के संचालक राहुल राठौर, एरिया मैनेजर रवींद्र चौरसिया व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन की टीम ने बताया कि नकली खाद बड़वानी की एक कंपनी ने सप्लाई की थी। पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान टीम को 50 किलो वजन वाले नकली डीएपी खाद के 100 बैग मिले। आरोपी इतनी भारी मात्रा में नकली खाद बाजार में बेचने के प्रयास में थे।
खाद सेंपल भेजा लैब
दुकान संचालक को डीएपी खाद बेचने की अनुमति थी, लेकिन बड़वानी स्थित कंपनी के साथ मिलीभगत कर वह डीएपी का जैविक विकल्प बेच रहा था। पुलिस ने बताया कि बैग पर निर्माण तिथि या कीमत की जानकारी अंकित नहीं थी। खाद का नमूना जांच के लिए लैब भेजा गया।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 8 एवं 19 (सी) 2 का मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 (2) (डी) एवं धारा 7 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 319 (2 ) और 318 (4 ) में एफआईआर दर्ज हुई है।