प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक अहम बैठक की. इस मीटिंग में जेपी नड्डा और पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की इस मीटिंग में महाराष्ट्र में होने वाले कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ किसान आंदोलन पर भी चर्चा हुई.
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व डिप्टी अजित पवार ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि आखिर महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार कब होगा. आज यानी 15 दिसंबर को राज्य में कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है.
दिल्ली मार्च की कोशिश में लगे हैं किसान
किसानों के आंदोलन की बात की जाए तो पंजाब और हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि वह अपनी मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च निकालना चाहते हैं.
अब तक दो बार वह दिल्ली कूच को लेकर कोशिश कर चुके हैं, जिसमें 101 किसानों के जत्थे ने दिल्ली जाने का प्रयास किया है. हालांकि, पुलिस ने दोनों ही बार किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया है.
आमरण अनशन पर बैठे हैं डल्लेवाल
शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के साथ-साथ पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. डल्लेवाल ने 26 नवंबर को अपना आमरण अनशन शुरू किया था, जिसे आज 20 दिन हो चुके हैं.
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि डल्लेवाल की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. उनके अनशन को खत्म कराने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी भी दाखिल की जा चुकी है.