आज से शुरू होंगे महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन, इन महिलाओं को मिलेंगे 1,000 रुपए प्रति माह, चाहिए होंगे ये दस्तावेज
By Ashish Meena
December 23, 2024
Mahila Samman Yojana : अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आम आदमी पार्टी ने भी पिछले दिनों में कई बड़े ऐलान किए हैं.
इसी बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार की ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन चालू होगा. केजरीवाल ने ये भी दावा किया कि इसी दिन से ‘संजीवनी योजना’ का भी रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा.

क्या है महिला सम्मान योजना
2024-25 के बजट में दिल्ली सरकार ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की थी, जिसके तहत 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. हालांकि, केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा की थी कि अगर उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता में लौटती है, तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी.
Also Read – लाड़ली बहना योजना में कब शुरू होंगे नए पंजीयन? कब मिलेंगे 3000 रुपए? सरकार ने दिया ये जवाब
आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
केजरीवाल ने कहा, ‘योजना का पंजीकरण सोमवार से शुरू होगा. महिलाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हमारे कार्यकर्ता आपके घर आएंगे और पंजीकरण पूरा करेंगे. कई बेटियां हैं जिनकी कॉलेज शिक्षा 12वीं के बाद आर्थिक संकट के कारण रुक जाती है. इस 2,100 रुपये की राशि से वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी.’
चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लाभार्थियों को अपनी वोटर आईडी दिखानी होगी. दिल्ली में सभी पात्र महिला मतदाताओं को इसका लाभ मिलेगा. केजरीवाल ने कहा कि ‘आपको किसी कतार में खड़ा होने या समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. हम आपके दरवाजे तक आएंगे. दिल्ली के हर क्षेत्र में AAP ने हजारों टीमें बनाई हैं. ये टीमें आपके घर आएंगी, घर की सभी महिलाओं का पंजीकरण करेंगी और उन्हें पंजीकरण कार्ड (केजरीवाल कवच कार्ड) देंगी.’
Also Read – गोबर की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप! दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें एक किलो का भाव
संजीवनी योजना का भी होगा रजिस्ट्रेशन
केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण भी सोमवार से शुरू होगा और बुजुर्गों का पंजीकरण AAP के कार्यकर्ता उनके घरों पर करेंगे. इस योजना के तहत दिल्ली के 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुफ्त इलाज मिल सकेगा.
सीएम आतिशी ने क्या कहा
दिल्ली की मुख्यमंत्री अतीशी ने X पर कहा, ‘मुझे विश्वास है कि ‘महिला सम्मान योजना’ का लाभ लगभग 35 से 40 लाख महिलाओं को मिलेगा. इसी तरह, मुझे अनुमान है कि ‘संजीवनी योजना’ का लाभ लगभग 10 से 15 लाख वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा. यह एक बड़ा कदम है, और मैं सभी से इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील करती हूं.’