Santosh Meena : खातेगांव में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार संतोष मीणा को आगामी समय में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसकी मुख्य वजह है संतोष मीणा की सक्रियता।
संतोष मीणा पिछले कई वर्षों से भाजपा संगठन से जुड़े हुए हैं और उनकी संघ में भी मजबूत पकड़ हैं। हाल ही में संतोष मीणा ने प्रदेश के बड़े नेताओं से मुलाकात करके राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी।
Also Read – IMD Alert: चार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश! मौसम पर आया ताजा अपडेट
अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक से मुलाकात की थी।
अब उन्होंने देवास के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव से मुलाकात की और उन्हें सफा पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें जिला अध्यक्ष की कमान मिलने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर संतोष मीणा के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से लंबे समय से जुड़े रायसिंह सेंधव को देवास भाजपा का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। आरएसएस और संगठन की स्वीकृति से रायसिंह सेंधव को जिला अध्यक्ष की कमान मिली है।