School Holiday: हरियाणा में स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 01 जनवरी 2025 से ही हरियाणा में स्कूल बंद हो जाएंगे। यानी सर्दी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।
फलहाल जो आदेश आया है, उसके अनुसार हरियाणा में विंटर स्कूल हॉलिडे 15 जनवरी 2025 तक रहेगा। यानी कुल 15 दिन स्कूल बंद रहेंगे। वापस, गुरुवार 16 जनवरी 2025 से स्कूल खुलेंगे और कक्षाओं का संचालन शुरू होगा।
स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट का ये आदेश सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि एक अपवाद का भी जिक्र किया गया है।
हरियाणा शीतकालीन अवकाश आदेश क्या है?
माध्यमिक शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला के सहायक निदेशक द्वारा जारी इस नोटिस में लिखा गया है- ‘राज्य के सबी विद्यालयों में 01 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है।
दिनांक 16 जनवरी 2025 (वीरवार) से विद्यालय पुनः की भांति खोले जाएंगे। आग्रह किया जाता है कि अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों में इस अनुसार अनुपालन सुनिश्चित करें।’
Also Read – बड़ी खबर: रूस-यूक्रेन के बाद अब इन दो देशों में छिड़ सकती है जंग! बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, दोनों देश की सेना तैनात
नोटिस में आगे लिखा है कि- ‘इस अवकाश के दौरान सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, आदि के नियमों के अनुसार बोर्ड कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।’
हरियाणा में स्कूल टाइमिंग को लेकर कोई ताजा अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि नोटिस में दी जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी को जब छुट्टियां खत्म होंगी, तो स्कूल का समय वही होगा जो अभी चल रहा है।