बहू को देखकर कलयुगी ससुर की बिगड़ी नीयत, बेटे की गैरमौजूदगी में कर दिया कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Ashish Meena
December 23, 2024

Crime News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बहू से छेड़छाड़ करने वाले कलयुगी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला पढ़ुआ थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए ससुर समेत दो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी।

दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित
विवाहिता बीते 28 नवम्बर को पढुआ थाने की पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी तीन माह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी, पिता ने विवाह में छः लाख रुपया नगद, पल्सर 125 सीसी मोटर साइकिल, सोने चांदी के जेवर, फर्नीचर समेत अन्य सामग्री दहेज में दिया था लेकिन ससुराली जन खुश नहीं थे।

Also Read – MP: सास ने गर्म लोहे से बहू को जलाया, ससुर ने प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, कपड़े उतारकर की मारपीट, ससुराल में जुल्म की हदें पार

विवाह के बाद से पति असीम अपने पिता शमीम और भाई वसीम के बहकावे में आकर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से पड़ताड़ित करना शुरू कर दिया।

शाम करीब चार बजे प्रार्थिनी का पति गन्ना क्रय केंद्र पर गया था पति की गैरमौजूदगी में ससुर शमीम मौका पाकर बहू को रसोई घर से खींच कर कमरे की तरफ ले गया और अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगा।

पति ने लिया अपने पिता का पक्ष
पीड़िता के शोर मचाने पर ससुर मौके से फरार हो गया। पीड़िता के पति असीम जब घर आए तो घटना के बारे में बताने पर पति पिता का पक्ष लेते हुए धमकी देने लगा। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के साथ पीड़िता मायके आ गई।

पीड़िता के मुताबिक ससुर शमीम कई बार अश्लील फब्तियां कसता रहता था जिसको अनसुना करने की कोशिश की। पीड़िता की सास पागल होकर वर्षों पहले घर से कहीं चली गई थी जिसके बाद ससुर ने शादी नहीं की थी।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पीड़िता ने पढ़ुआ थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई थी,रविवार को पुलिस ने आरोपी ससुर शमीम को गिरफ्तार कर लिया है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena