शर्मनाक! बेटी होने पर नाराज हुआ पति, पत्नी को जिंदा जलाया, आग की लपटों में घिरी सड़क पर दौड़ी पर बच न सकी
By Ashish Meena
December 28, 2024
महाराष्ट्र के परभणी में 26 दिसंबर की रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। आग की लपटों में घिरी महिला सड़क पर दौड़ती दिखी तो कुछ लोगों ने पानी-चादर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन महिला को बचा नहीं सके।
शनिवार को घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। कुंडलिक काले अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ परभणी के फ्लाई ओवर इलाके में रहता था।
Also Read – देवास: 18 वर्षीय युवती के साथ बुआ के बेटे ने किया रेप, चाचा और 60 वर्षीय बुजुर्ग भी करता था दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि आरोपी कुंडलिक काले कुछ दिन पहले तीसरी बार पिता बना था। उसकी दो बेटियां पहले से थीं, इस बार भी बेटी होने के कारण वह पत्नी से नाराज था।
कुंडलिक के खिलाफ उसकी पत्नी की बहन ने पुलिस थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी कुंडलिक को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक महिला की बहन का बयान दर्ज किया गया है।
Also Read – भोपाल-खंडवा में बारिश के साथ गिरे ओले, भिंड में तेज आंधी तूफान, फसलों को भारी नुकसान, 20 जिलों में अलर्ट
