दिल दहला देने वाला हादसा, रिटायर्ड DSP के घर में आग लगने से 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, 4 बेहोश

By Ashish Meena
December 18, 2024

कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। यहां रिटायर्ड DSP के शिवानगर स्थित घर में आग लग गई। दम घुटने से 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे लगी आग
जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड DSP परिवार समेत घर में रह रहे थे। उसी दौरान मंगलवार (17 दिसंबर) रात करीब 12 बजे मकान के एक कमरे में लैंप में शॉर्ट सर्किट के जरिए आग लग गई, जो देखते ही देखते तेजी से घर के दूसरे कमरों में भी फैल गई।

Also Read – सास की मौत के सदमे में बहू ने भी तोड़ा दम, रोते-रोते हुई बेहोश, एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

डीएसपी सिंतबर, अक्टूबर के महीने में रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद वे कठुआ में रहने के लिए किराए के घर में रहने आए थे। वहीं रिटायर्ड DSP को बचाने आए एक पड़ोसी भी घायल हुआ है।

मृतकों और घायलों की हुई पहचान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दम घुटने और धुएं की वजह से अवतार कृष्ण (81), गंगा भगत(17), दानिश भगत(15), बरखा रैना (25), तकाश रैना(3) और अदविक रैना (4) की मौत हो गई। वहीं, स्वर्णा (61), नीतू देवी(40), अरुण कुमार (69) और केवल कृष्ण घायल हो गए, जिनका कठुआ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena