Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के उज्जैन में गारमेंट्स उद्योग के उद्घाटन अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार चाहती है किसानों को एक बीघा जमीन पर 100000 रुपये वार्षिक आय प्राप्त हो, इसके लिए सरकार प्रयास भी कर रही है. इसके अलावा महिलाओं को रोजगार दिया जाने पर सरकार प्राथमिकता से उद्योगों की संरचना खड़ी करवा रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में इंदौर रोड स्थित निनौरा में 5 महीने से चल रही प्रतिभा ग्रुप की गारमेंट्स औद्योगिक इकाई प्रतिभा स्वराज प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 100 करोड़ से ज्यादा की इकाई को शुरू कर दिया गया है. इसमें 500 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. आने वाले भविष्य में प्रतिभा ग्रुप द्वारा 5,000 महिलाओं को रोजगार देने का उद्देश्य रखा गया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार जाती है किसानों को प्रतिवर्ष एक बीघा जमीन से 100000 रुपये की आमदनी हो इसके लिए सरकार कोशिश भी कर रही है. किसानों को खेती के अलावा औद्योगिक इकाई से भी जोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए रीजनल इन्वेस्टर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है.
इसी के फलस्वरूप मध्य प्रदेश में लगातार औद्योगिक इकाइयां शुरू हो रही है, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. बताया जाता है कि यह उद्योग पिछले 5 महीने से चल रहा है मगर इसका औपचारिक उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री के हाथों हुआ.
‘रोजगार से संतुष्ट’
औद्योगिक इकाई में काम करने वाली काजल ने कहा कि वह पहले पढ़ाई करती थी और रोजगार नहीं था. औद्योगिक इकाई में काम करने से 8 से ₹10000 महीना आसानी से कमाई हो जाती है. उद्योग से जुड़े लोगों ने बताया कि अभी ट्रेनिंग पीरियड चल रहा है. इसके बाद आमदनी और भी बढ़ जाएगी उद्योग में गारमेंट्स का निर्माण आधुनिक मशीनों से किया जा रहा है.