शिवराज सिंह चौहान को देखते ही छलका दर्द, खातेगांव पहुंचे कृषि मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान

By Ashish Meena
April 6, 2025

Khategaon News: गुजरात के बनासकांठा में हुए धमाके में देवास जिले के संदलपुर के दो परिवारों के 9 लोग और खातेगांव के एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी। कल 5 अप्रैल को मृतकों के परिवार से मिलने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खातेगांव पहुंचे। उन्होंने पहले ठेकेदार पंकज सांकलिया के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद संदलपुर पहुंचे। वहां शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों का हाल जाना। शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

VOICE OF MP :: ख़बर सबसे पहले

परिजनों से मिलने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हृदय विदारक घटना हुई है। इसमें दो परिवार संदलपुर के पूरी तरह तबाह हो गए हैं। एक परिवार में तो केवल एक बेटी बची है जिसका नाम नैना है। उसके साथ केवल उसकी दादी हैं। दूसरे परिवार में तो मूल परिवार से कोई नहीं बचा है। मैं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश और सीएम गुजरात का आभारी हूं कि परिवारों की चिंता की जा रही है।

Shivraj Singh Chouhan

मासूम नैना के लिए शिवराज ने कर दिया इंतजाम
शिवराज ने कहा कि विधायक जी हो या मैं हूं, परिवारों के अभिभावक हैं। बेटी नैना की शिक्षा-दीक्षा की पूरी व्यवस्था हम करेंगे। नैना को हर महीने ₹ 5000 बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। नैना की डिजिटल कान्वेंट स्कूल में निशुल्क पढ़ाई होगी। जो पैसा खाते में आने वाला है उसको फिक्स डिपाजिट करेंगे। जब नैना बड़ी होगी तो वह राशि बढ़ के 75 लाख रुपए हो जाएगी। भविष्य में नैना समाज के आशीर्वाद से पढ़ लिखकर आगे बढ़े इसका पूरा प्रबंध किया गया है। दुर्घटना में जो दिवंगत हुए हैं मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दें और परिजनों को दुःख सहन करने की क्षमता दें।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।