मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 4 घायल

By Ashish Meena
February 17, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जहां अमीलिया थाना क्षेत्र के कैमूल की पहाड़ी में बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बोलेरो सवार श्रद्धालु सिंगरौली से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे.

यह सड़क हादसा देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. बोलेरो सवार श्रद्धालु सिंगरौली से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे. इसी दौरान बोलेरो सीधी के कैमोर के पहाड़ों पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में बोलेरो सवार 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. एक श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Also Read – Bhukamp Alert Apps: भूकंप आने से पहले ही चेतावनी दे देते हैं ये मोबाइल ऐप, पहले से कर देते है सतर्क

वहीं, 4 श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर अमिलिया पुलिस पहुंची. पुलिस घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ. फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena