ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान क्रिकेट जगत को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। टेस्ट क्रिकेट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रॉन ड्रेपर ने 98 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। ड्रेपर दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी के साथ ही साथ विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभाते हुए नजर आते थे।
सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर थे रॉन ड्रेपर
दक्षिण अफ्रीका के रॉन ड्रेपर का निधन 98 साल और 63 दिन की उम्र में गकेबरहा में हुई है। ड्रेपर के निधन की खबर उनके परिवार ने दी। ड्रेपर ने साल 1950 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट मैच खेले थे। रॉन ड्रेपर के निधन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के ही नील हार्वे सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं, जो मौजूदा समय में जीवित हैं।
Also Read – कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी तो सात राज्यों में ओलावृष्टि की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इसके पहले सबसे ज्यादा दिनों तक जीवित रहे टेस्ट क्रिकेटरों में भी दक्षिण अफ्रीका का नाम ही सबसे आगे है। नॉर्मन गॉर्डन की मौत 103 वर्ष की उम्र में साल 2016 में हुई थी। उनके अलावा 2021 में 98 वर्ष की उम्र में जॉन वाटकिंस का भी निधन हुआ था।
ड्रेपर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
रॉन ड्रेपर का जन्म साल 24 दिसंबर 1926 में हुआ था। 1949/50 में जब ऑस्ट्रेलियन टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई तो प्रोविडेंस टीम के लिए ड्रेपर ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके कारण ही उनको दक्षिण अफ्रीका टीम में खेलने का मौका था।
अफ्रीका के लिए उन्होंने 3 पारियों में सिर्फ 25 रन ही बनाए थे। ड्रेपर हालांकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार खिलाड़ी थे। ड्रेपर का मंगलवार को उनके रिटायरमेंट होम में निधन हुआ था। उनके दामाद नील थॉमसन ने शुक्रवार को उनके निधन के खबर की पुष्टि की।