
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती, PM मोदी और जेपी नड्डा अस्पताल पहुंचे
By Ashish Meena
March 9, 2025
Jagdeep Dhankhar : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रविवार तड़के अचानक सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर निगरानी रखे हुए है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एम्स जाकर उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर उपराष्ट्रपति के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Also Read – सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत, कमरे में मिले दोनों के शव, 7 मार्च को ही हुई थी शादी
स्वास्थ्य स्थिति पर विशेष ध्यान
सूत्रों के मुताबिक, उपराष्ट्रपति को रविवार सुबह करीब 2 बजे दिल्ली एम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती कराया गया। उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में रखा गया है। डॉक्टरों का एक विशेषज्ञ समूह उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर ध्यान दे रहा है।
जैसे ही उपराष्ट्रपति की हालत के बारे में जानकारी मिली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी तुरंत एम्स पहुंचकर उनकी सेहत की स्थिति के बारे में जानकारी ली। वर्तमान में उपराष्ट्रपति की हालत स्थिर है और वे चिकित्सकीय निगरानी में हैं।