Kumantal News : नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम कुमनताल से एक अजब गजब मामला सामने आया है। दरअसल कुमनताल में लोगों के सामने एक ऐसी घटना हुई है जिसको देखकर हर कोई हैरान है। ग्रामीणों का कहना है की पिछले 5-6 दिनों से उनके यहां आटे से बने गुड्डे और गुड़िया उड़ते हुए नजर आ रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये अनोखा मामला कुमनताल के 2 ग्रामीणों के घर घटित हुआ है। कुमनताल में रहने वाले एक व्यक्ति के घर के दरवाजे पर पहले दिन नींबू पड़े हुए दिखाई दिए। नींबू में तिलक लगा हुआ था। उन्होंने नींबू को घर के बाहर फेक दिया। अगली रात आटे से बने गुड्डे और गुड़िया दिखाई दिए, घर के कमरे में ताला लगा होने के बाद भी गुड्डा उड़ता हुआ घर के अंदर चला गया। वहीं पास में रखी विशाल की टीशर्ट अपने आप उड़ते हुए गुड्डे के उपर रखा गई।
इस घटना के बाद घर वालों ने आटे से बने गुड्डे को उठाकर तोड़ दिया और घर के बाहर फेक दिया। फिर सुबह 6 बजे जैसे ही उनकी नींद खुलती है तो वह देखते है की जिस गुड्डे को उन्होंने तोड़कर बाहर फेका था। वही गुड्डा उसी कमरे में उसी जगह पर रखा हुआ दिखाई देता है। इस घटना की जानकारी घर वालों ने ग्रामीणों को दी।
फिर अगले दिन विशाल के घर के उपर एक नारियल आकर फिकाया, जिसको कई ग्रामीणों ने अपनी आंखो से देखा। नारियल अपने आप सीधा चद्दर के उपर खड़ा हो गया और विशाल का जूता अपने आप नारियल के उपर सीधा रखा गया। नारियल पर तिलक लगा हुआ था और विशाल के माथे पर अपने आप उसी प्रकार से तिलक लग गया। फिर विशाल को रात में सपना आया जिसमे कहा गया की तुम कुछ भी कर लो में अपना काम करके ही रहूंगा। हालांकि कल शाम को विशाल के घर वालों ने विद्यमान पंडित को बुलाकर घर में सुंदरकांड और घर का बंदोबस्त करवाया उसके बाद से ये घटना अभी तक नही हुई है ।