PM मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे, दे सकते है बड़ी जानकारी, तीनों सेनाओं के DGMO बोले- हम अगले मिशन के लिए तैयार

By Ashish Meena
मई 12, 2025

PM Modi Address Nation Today : भारत-पाक तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन होगा. पहलगाम हमले के बाद जब से पाकिस्तान के खिलाफ तनातनी की शुरुआत हुई, तब से पीएम मोदी लगातार सक्रिय हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद वह लगातार बैंठकें कर रहे थे. वह लगातार सेना प्रमुखों, सीडीएस, एनएसए से ऑपरेशन का जायजा ले रहे थे.

चार दिन के तनाव के बाद भारत-पाकि के बीच शनिवार को सीजफायर की घोषणा की गई. इसके बाद से सीमा पर तनाव कम हुआ है. भारत की आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद बने हालात ऐसे थे, जिसमें दो देशों के बीच संघर्ष शुरू हो गया था लेकिन इस संघर्ष पर विराम लग गया. हालांकि, ये संघर्ष विराम आगे भी जारी रहेगा या नहीं, ये पाकिस्तानी सेना की गतिविधि और DGMO की बातचीत पर निर्भर है.

हम अगले मिशन के लिए तैयार- DGMO
सीजफायर के बाद लगातार आज तीनों सेनाओं के DGMO ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पीसी में तीनों सेनाओं ने कहा कि सीजफायर हुआ लेकिन भारतीय सेना अगले मिशन के लिए तैयार है. रविवार को भी DGMO की बैठक हुई थी. सीजफायर की घोषमा तो गई है लेकिन तनाव कम नहीं हुआ है. सेना का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ उसके ऑपरेशन सिंदूर जारी है. भारतीय सेना को खुली छूट दे दी गई है कि, अगर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन हुआ, तो जवाबी कार्रवाई के लिए सेना को पूरा अधिकार है.

7-10 मई भारत ने इस तरह से जवाबी कार्रवाई की पाकिस्तान अगर संघर्ष विराम नहीं करता तो उसके अस्तित्व पर खतरा हो सकता था. तीन दिनों में बहुत तेजी से घटनाक्रम बदला. चार दिनों से जारी संघर्ष 10 मई को थम गया. अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार हो गए लेकिन इसके कुछ ही घंटों में पाकिस्तान की तरफ सीजफायर का उल्लंघन किया गया. भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

आगे ये भी पढ़ें :
Ashish Meena

Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा हिंदी पत्रकार हैं और राष्ट्रीय तथा सामाजिक मुद्दों पर लिखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई की है और वह तथ्यात्मक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

»