नए साल में मुकेश अंबानी का बड़ा धमाका, होगा ये फायदा

By Ashish Meena
January 3, 2025

Jio IPO: 2025 में अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ आ सकता है, ये आईपीओ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का आ सकता है. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो के आईपीओ का साइज 35000 करोड़ से 40000 करोड़ के करीब हो सकता है.

जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो के आईपीओ के लिए कंपनी ने इसके वैल्यूएशन 120 बिलियन डॉलर आकी है. वहीं रिलायंस जियो का ये आईपीओ 2025 की दूसरी छमाही में आने की उम्मीद है. साथ ही इस आईपीओ में रिलायंस के शेयरधारक और नए इन्वेस्टर निवेश कर सकेंगे.

हुंडई इंडिया का IPO पिछड़ेगा
रिलायंस जियो का आईपीओ वैसे तो 2025 की दूसरी छिमाही में आएगा, लेकिन इसको लेकर चर्चाओं का बाजार अभी से गर्म होना शुरू हो गया है. रिलायंस जियो के इस आईपीओ में मौजूद शेयरों के साथ नए शेयरों की बिक्री भी होगी और चुनिंदा निवेशकों के लिए प्री-आईपीओ प्लेसमेंट शामिल है.

Also Read – भोपाल गैस कांड का ‘जहरीला कचरा’ पहुंचा पीथमपुर, जिससे US-जर्मनी तक डरे, उसे इंदौर क्यों लाया गया? लोग कर रहे विरोध

वैसे रिलायंस इंडस्ट्री की ओर से इस आईपीओ को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. रिलायंस जियो का ये आईपीओ 40 हजार करोड़ रुपए का होगा, ऐसे में अक्टूबर 2024 में आया हुंडई इंडिया का 27,870 करोड़ रुपए का आईपीओ काफी पीछे रह जाएगा.

IPO से रिलायंस को होगा ये फायदा
रिलायंस इंडस्ट्रीज को बीते 10 साल में पहली बार कैलेंडर ईयर 2024 में घाटा हुआ है, कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत तक गिर गए हैं और कंपनी की वैल्यूएशन एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कम हो गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि रिलायंस जियो का आईपीओ आने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को फायदा मिल सकता है.

Also Read – मनु भाकर, डी गुकेश समेत इन चार खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, 32 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड, देखें लिस्ट

धमाकेदार लिस्टिंग करेगी Jio का आईपीओ
ग्लोबल इंवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म जेफरीज के अनुसार 2025 में रिलायंस जियो का आईपीओ धमाकेदार लिस्टिंग कर सकता है. जेफरीज के भास्कर चक्रवर्ती के अनुसार रिलायंस जियो का आईपीओ 112 बिलियन डॉलर की वैल्यू पर लिस्ट हो सकता है. इसके पीछे उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि, जियो ने बीते कुछ समय में टैरिफ के प्राइस बढ़ाए हैं, लेकिन फिर भी कंपनी टेलीकॉम सेक्टर में पहले नंबर की पोजिशन पर बनी हुई है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा को पत्रकारिता में 5 साल हो चुके है। इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (DAVV) से आशीष मीणा ने पत्रकारिता की डिग्री हासिल की है। इंदौर के अग्निबाण जैसे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम करने के बाद आशीष मीणा ने यहां तक का सफर तय किया है।