Gas Cylinder Price : दिसंबर महीने के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर महीने की पहली तारीख को ही गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। यह गैस सिलेंडर होटल, रेस्टोरेंट और शादियों में यूज होता है। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज से महंगा हो गया है।
गैस सिलेंडर के दाम में लगातार 5वें महीने इजाफा देखने को मिला है। इन 5 महीनों में देश की राजधानी दिल्ली में ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। वास्तव में ये बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत हुई है। वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में लगातार 9वें महीने में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Also Read – Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना पर आया बड़ा अपडेट, दिसंबर में सिर्फ इन महिलाओं को ही मिलेंगे पैसे
देशभर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 18 रुपये तक महंगा हुआ है। 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले बीते महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई थीं।
आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 16.5 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद दाम 1,818.50 रुपए और 1,771 रुपए हो गए हैं। जबकि कोलकाता में 15.5 रुपए की गिरावट देखने को मिली है और चेन्नई में दाम 16 रुपए कम हुए है। अब दोनों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम क्रमश: 1,927 रुपए और 1980.50 रुपए हो चुके हैं।
Also Read – मध्यप्रदेश में दिसंबर में छुट्टियां ही छुट्टियां, जारी हुए आदेश, देखें लिस्ट
नवंबर में भी बढ़े थे सिलेंडर के दाम
इससे पहले बीते महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई थीं। उस समय दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये, कोलकाता में सिलेंडर 1850.50 रुपये से 1911.50 रुपये और मुंबई में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये की जगह 1754 रुपये का कर दिया गया था। इसके अलावा चेन्नई में यह सिलेंडर 1903 रुपये से बढ़ाकर 1964 रुपये का किया गया था।
रसोई गैस सिलेंडर की क्या है कीमत
आम घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडरों को ही रसोई गैस सिलेंडर कहते हैं। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत इस समय 803.00 रुपये है। कोलकाता में यह 829.00 रुपये में मिल रहा है जबकि मुंबई में इसकी कीमत 802.50 रुपये है। इसी तरह चेन्नई में यह 818.50 रुपये में मिल रहा है। उज्ज्वला के लाभार्थियों को इस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी साल में 12 सिलेंडरों पर मिलती है। इसकी कीमतों में पिछले एक अगस्त से कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Also Read – मध्यप्रदेश में होने वाला है एक और चुनाव! सामने आया बड़ा अपडेट