Sagar : मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक शिक्षक की गंदी करतूत सामने आई है. जहां एक नाबालिग छात्रा को देख टीचर की नियत बिगड़ गई और वह उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर वह रफूचक्कर हो गया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोप शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
यह पूरा मामला रहली थाना क्षेत्र का है. दरअसल, नाबालिग छात्रा घर के बंगल में स्थित किराने की दुकान पर नमकीन लेने गई थी. तभी वहां मौजूद शिक्षक हरेंद्र ठाकुर ने उसका हाथ पकड़ लिया और साथ चलने को कहने लगा. विरोध करते हुए छात्रा शोर मचाया. इस दौरान आस पड़ोस के लोगों को आते देख शिक्षक मौके से भाग निकला.
Also Read – नए साल में मुकेश अंबानी का बड़ा धमाका, होगा ये फायदा
इसके बाद छात्रा ने परिजनों के आप-बीती बताई और परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉस्को एक्ट और कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है शिक्षक हरेंद्र ठाकुर रहली ब्लॉक के प्राथमिक शाला रेंगुवा में पदस्थ है. फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.