July 27, 2024

weather

141.64444444444 °C

RashtriyaEkta - 12-05-2024

क्या गर्मी में ओवरहीटिंग से आपका स्मार्टफोन भी बन जाता है आग का गोला? बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Smartphone Tips and Tricks: जरूरत और जरूरी हो चुके स्मार्टफोन का आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है। ज्यादातर हाथों में आपको फीचर फोन की जगह स्मार्टफोन ही नजर आएगा। कुछ तो ऐसे भी लोग हैं जिनके लिए फोन को 24 घंटे साथ रखना जरूरी होता है। यहां तक कि वो अपने फोन को चार्जिंग करने के लिए छोड़कर फोन से दूर नहीं हो पाते हैं। हालांकि, हद से ज्यादा फोन का यूज करना सिर्फ आपकी सेहत के लिए ही नुकसानदायक नहीं है बल्कि फोन की बैटरी हेल्थ और प्रोसेसर के लिए भी सही नहीं होता है।

Also Read : कोहली के दीवानों के लिए खुशखबरी! RCB के लिए 5वीं जीत से जागी उम्मीद की किरण, अब इस तरह कर सकती है क्वालीफाई

स्मार्टफोन का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो इसके ब्लास्ट (Smartphone Blast) होने का खतरा नहीं रहता है और न ही फोन के खराब होने का डर सताता है। कई मामले गर्मियों में सामने आते हैं जब फोन में अधिक गर्माहट यानी ओवरहीटिंग (Phone Overheating in Summer) के कारण फोन ब्लास्ट हो जाता है। हालांकि, कई मामलों में फोन की बैटरी और परफॉर्मेंस खराब होने की वजह भी ओवरहीटिंग होती है। इसलिए आज हम आपके लिए 7 ऐसे टिप्स लेकर आए

1. धूप के संपर्क से दूर

अक्सर गर्मियों में तेज धूप में अपना फोन लेकर निकलते हैं और उसे अपने पॉकेट या हाथ में रख लेते हैं। हालांकि, ऐसा करना सही नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि फोन पर सीधी धूप पड़ती है और इसका हम इस्तेमाल भी कर रहे होते हैं तो इससे फोन ओवरहीट हो जाता है। इसलिए कोई करें कि आपके फोन पर सीधी धूप न पड़े। आप अपने बैग में फोन को रख सकते हैं। साथ ही ध्यान रखें कि फोन का यूज आपको तेज धूप में नहीं करना है, वरना हीटिंग के कारण वो ब्लास्ट भी हो सकता है।

2. बैकग्राउंड ऐप्स को जरूर करें बंद

क्या आपको जानकारी है कि आपके इस्तेमाल न करने पर भी फोन चल रहा होता है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि फोन के बैकग्राउंड में कई ऐप्स चलते रहते हैं जो फोन का यूज न करने पर भी बैकग्राउंड में चल रहे होते हैं। इसलिए जब आप फोन यूज नहीं करने वाले हैं तो सबसे पहले उन सभी ऐप्स को बंद करें जिन्हें आप अपने ओपन किया था। ऐसा नहीं करेंगे तो फोन की बैटरी और प्रोसेसर दोनों पर असर पड़ेगा। इससे परफॉर्मेंस पर भी प्रभाव पड़ता है।

3. सॉफ्टवेयर करें अपडेट

फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। फोन में सॉफ्टवेयर को अपडेट रखने से आपका फोन हीटिंग की समस्या से दूर रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फोन निर्माता कंपनी की ओर से सॉफ्टवेयर की मदद फोन को ठंडा रखने का काम किया जाता है।

Also Read : बदलने वाला है WhatsApp चलाने का नजरिया, होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, जानिए क्या मिलेगा खास

4. कवर का यूज

वैसे तो ओवरहीटिंग एक वजह कवर का इस्तेमाल करना भी है। खासतौर पर गर्मियों में आप किस तरह का फोन कवर यूज कर रहे हैं, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। काले रंग के कवर का इस्तेमाल करने से आपको दूर रहना चाहिए क्योंकि गर्मी में ऐसे कवर से फोन ज्यादा हिट होता है। पतले और हल्के रंग का फोन कवर का ही इस्तेमाल करें।

5. चार्जिंग करते समय रखें ध्यान 

फोन को चार्ज करते समय भी ध्यान रखना चाहिए कि आपको फोन का यूज नहीं करना है। चार्ज पर फोन लगाकर यूज करने से बैटरी पर असर पड़ता है और ये गर्म हो सकता है।

6. एयरप्लेन मोड का करें यूज

आप एयरप्लेन मोड को उस वक्त ऑन कर सकते हैं जब आप फोन का यूज न कर रहे हों। ऐसे में रेडियो सिग्नल बंद हो जाएंगे और फोन में हीटिंग की समस्या भी नहीं हो सकेगी।

7. ज्यादा गेम खेलने से बचें

फोन का हद से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप सोशल मीडिया या गेमिंग ऐप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो फोन ओवरहीट हो सकता है।

और पढ़ेंकम दिखाएँ
//

© Rashtiya Ekta! Design & Developed by CodersVision