MP में बड़ी घटना, प्रेम प्रसंग में तीन ने पिया जहर, शराब में जहर मिलाते वीडियो वायरल, जीजा-भतीजे की मौत
By Ashish Meena
January 26, 2025
MP News : मध्य प्रदेश के उज्जैन से गंभीर घटना सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते साले ने अपने जीजा और उसके भतीजे को जहर देकर खुद भी उसे पी लिया.
घटना में वह बच गया, लेकिन जीजा और भतीजे की मौत हो गई. खास बात है कि साले ने शराब में जहर मिलाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामले में चिमनगंज पुलिस जांच कर रही है.
Also Read – ब्रेकिंग: सांसद ने दिया इस्तीफा, राजनीति छोड़ने का भी किया ऐलान
शराब में मिलाकर दिया जहर
उज्जैन स्थित ग्राम सरवाना निवासी अरुण चंद्रवंशी, उसका भतीजा राम प्रसाद और उसका साला बंटी एमआर 5 स्थित पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे शुक्रवार रात शराब पीने गए. यहां बंटी ने तीनों के शराब के गिलास में जहर मिला दिया.
इसके बाद तीनों ने शराब पी और अपनी बाइक से घर चले गए. जहां हालत खराब होने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. उपचार के दौरान अरुण और रामप्रसाद की मौत हो गई. वहीं, बंटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया.
Also Read – MP में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव पर बड़ा अपडेट, संघ की तरफ से ये नाम सबसे आगे, रेस में शिवराज का करीबी
जहर मिलाते हुए वीडियो
बंटी ने शराब में जहर अरुण और राम प्रसाद के सामने ही मिलाते हुए वीडियो भी बनाया. इस दौरान राम प्रसाद ने उसे रोकने का प्रयास भी किया. शराब पीने के बाद उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके लिखा, मोहब्बत की वजह से ये दिन देख लो आप. शनिवार सुबह घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया.
प्रेम प्रसंग या विवाद
मामले में मृतक अरुण के भाई विनोद ने बताया कि भाभी तारा चाहती थी कि अरुण उज्जैन में रहे लेकिन, वह गांव में रहना चाहता था. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद था. भतीजे और भाई को जहर बंटी ने दिया और वह बच गया.
सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि अरुण को करीब पहले ताजपुर की किसी युवती को भगा ले जाने पर गिरफ्तार किया था. प्रकरण में कल पेशी थी. घटना की असल वजह क्या है इसकी जांच की जा रही है.