Big industrialist passed away: एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 25 नवंबर, 2024 को निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे. शशि रुइया का पार्थिव शरीर 26 नवंबर को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक रुइया हाउस में रखा जाएगा. अंतिम यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी.
पहली पीढ़ी के उद्यमी शशि ने 1965 में अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में अपना करियर शुरू किया था. 1969 में शशि के भाई रवि रुइया ने एस्सार ग्रुप की स्थापना की. कंपनी ने चेन्नई पोर्ट पर आउटर ब्रेकवाटर के निर्माण के साथ अपना परिचालन शुरू किया.
पीएम मोदी ने निधन पर शोक जताया
रुइया के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे उद्योग जगत की एक महान हस्ती थे. उन्होंने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने भारत के कारोबारी परिदृश्य को बदल दिया. उन्होंने उनके निधन को बेहद दुखद बताया.
मोदी ने पूर्व संध्या पर कहा, “उन्होंने नवाचार और विकास के लिए उच्च मानक भी स्थापित किए. वे हमेशा विचारों से भरे रहते थे और हमेशा इस बात पर चर्चा करते थे कि हम अपने देश को कैसे बेहतर बना सकते हैं.”
रुइया राष्ट्रीय निकायों और उद्योग संघों में भी थे
रुइया कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय निकायों और उद्योग संघों में थे. वे फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की प्रबंध समिति में थे. वे भारत-अमेरिका संयुक्त व्यापार परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं. रुइया प्रधानमंत्री के भारत-अमेरिका सीईओ फोरम और भारत-जापान व्यापार परिषद के सदस्य थे.
एस्सार समूह का कारोबार 50 से अधिक देशों में फैला हुआ है कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कंपनी का कारोबार 50 से अधिक देशों में फैला हुआ है. कंपनी ऊर्जा, धातु और खनन, बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी और सेवाओं के क्षेत्र में काम करती है. शशि रुइया को 2010 में बिजनेस इंडिया बिजनेसमैन ऑफ द ईयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.