MP News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में सरकारी गेहूं की हेराफेरी का मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस नेता के वेयर हाउस से 16 हजार बोरी गेहूं गायब है. हालांकि गेहूं की जगह इन बोरियों से केवल भूसा, डस्ट और छानन मिला है.
16 हजार बोरी गेहूं की कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है. हेराफेरी का यह मामला घट्टिया तहसील के पानबिहार क्षेत्र के बच्चूखेड़ी में श्री गौतम वेयर हाउस का है.
12 हजार गेहूं की बोरियों में मिला डस्ट और भूसा
यहां समर्थन मूल्य पर खरीदारी की गई 16 हजार बोरी गेहूं कांग्रेस नेता के वेयर हाउस से गायब हो गया. आश्चर्य जनक बात यह है कि 12 हजार बोरी में गेहूं की जगह भूसा मिला है.
Also Read – ब्रेकिंग: प्रदीप मिश्रा की कथा में बेकाबू हुई भीड़, मची भगदड़, कई महिलाएं और बुजुर्ग घायल, एक लाख लोग पहुंचे
गुरुवार रात जांच में हुए खुलासे के बाद मामले में अब पुलिस कारवाई की तैयारी की जा रही है. गेहूं की कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक की थी. अब वेयर हाउस से 16168 बोरी गायब है.
वहीं करीब 12 हजार गेहूं की बोरियों में केवल डस्ट और भूसा भरा मिला. आगर रोड स्थित पानबिहार क्षेत्र के ग्राम बच्चूखेड़ी में गौतम वेयर हाउस है. इसकी प्रोपाइटर लक्ष्मीबाई और संचालक कांग्रेस नेता विजय सिंह हैं.
इस वेयर हाउस में प्रशासन ने साल 2020-21 में समर्थन मूल्य में खरीदा गेहूं अनुबंध के तहत कंट्रोल दुकान पर वितरित करने के लिए रखा था. तय था कि उक्त गेहूं का जरूरत के हिसाब से अन्य योजनाओं में भी उपयोग कर सके.
ऐसे हुआ गड़बड़ी का खुलासा
श्री गौतम वेयर हाउस घट्टिया की खिलचीपुर शाखा के तहत आता है. वहीं शाखा प्रबंधकने वेयर हाउस में रखे गेहूं की गुणवत्ता की जांच के लिए जिला स्तर के अधिकारियों से आग्रह किया था.
Also Read – ब्रेकिंग: पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, राजनीतिक गलियारों में दौड़ी शोक की लहर
हालांकि जब जिले से अधिकारियों की टीम निरीक्षण के लिए वेयर हाउस पहुंची तो यहां गड़बड़ी की आशंका हुई. जिसके बाद अदिकारियों ने जांच के लिए टीम बनाई.
वेयर हाउस से 16 हजार बोरी गेहूं गायब
इधर, गुरुवार को एसडीएम के नेतृत्व 8-10 अधिकारी जांच के लिए श्री गौतम वेयर हाउस पहुंचे और वेयर हाउस को सील कर दिया. वहीं जांच के दौरान यहां से 16168 बोरी गेहूं गायब थी.
हालांकि गेहूं की जगह 12 हजार बोरियों में डस्ट, भूसा और छानन भरा मिला. हेराफेरी की आशंका के बाद अधिकारियों ने वेयर हाउस को सील कर दिया.
वेयर हाउस संचालक का बड़ा दावा
इस मामले में वेयर हाउस संचालक विजय सिंह गौतम ने दावा किया कि पांच साल पहले गेहूं वेयर हाउस में रखा था.10 रिमाइंडर भेजना के बाद भी अधिकारियों ने गेहूं उठा नहीं उठाया.
अब गेहूं पूरी तरह से सड़ गया है, जबकि तीन महीने से वेयर हाउस की चाबी कॉर्पोरेशन वालों के पास है. उनका बकाया डेढ़ करोड़ रुपये भी नहीं दिया है.
वेयर हाउस से 3 करोड़ से अधिक का गेहूं गायब
घट्टिया के एसडीएम राजाराम करजरे ने जांच रिपोर्ट में बताया कि तीन करोड़ से अधिक कीमत का गेहूं गायब मिला है, जो बोरियां मिली हैं उनमें गेहूं की बजाय डस्ट, कंकड़ जैसा कुछ भरा हुआ है.