MP News : मध्यप्रदेश के दतिया में रतनगढ़ माता के दर्शन के लिए जा रही भाजपा नेता को बदमाशों ने गोली मारी दी। दो बाइकसवारों ने पहले पीछा किया, फिर बाइक रोककर फायर कर दिया। गोली महिला के पैर में लगी। उसका आरोप है कि भाई के ससुर ने हमला किया।
घटना सेवड़ा रोड स्थित अन्नू पेट्रोल पंप के पास गुरुवार सुबह 11 बजे की है। भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा को उसके परिजन ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इंदरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। नीतू दहेज हत्या के केस में एक महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आई है।
Also Read – मध्यप्रदेश में भाजपा के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में बड़ा बदलाव! नए चेहरों को मिलेगा मौका
फायरिंग में महिला के पैर में लगी गोली
पुलिस ने बताया कि नीतू पति अजय विश्वकर्मा (30) अपने परिजन और रिश्तेदार के साथ बाइक से मंदिर जा रही थी। दो बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया। फिर बाइक रोकर फायर कर दिया। गोली नीतू के पैर में लगी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इंदरगढ़ टीआई वैभव गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाई की पत्नी ने लगा ली थी फांसी
अस्पताल में भर्ती नीतू ने बताया कि 9 जुलाई को उसके बड़े भाई प्रहलाद की पत्नी सिमरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसे लेकर सिमरन के मायके पक्ष ने मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि मेरी प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया था। इसी रंजिश के चलते सिमरन के पिता सीताराम ने गुड्डु सेंगर, गुलाब सेंगर और दो अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर हमला किया।
Also Read – ब्रेकिंग: HMPV वायरस को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट, भीड़ वाली जगहों पर मास्क जरूरी, दिशा-निर्देश जारी