Khategaon News : देवास जिले के खातेगांव में बीते दिनों वन विभाग ने आदिवासी परिवार की झोपड़ी उजाड़ दी थी। इस घटना के तूल पकड़ते ही मामला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुंच गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह को घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने के निर्देश दिए थे।
सीएम के निर्देश मिलते ही कैबिनेट मंत्री विजय शाह कीचड़ भरे रास्ते पर तीन-चार किलोमीटर पैदल चलते हुए खिवनी गांव पहुंचे पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद वे ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर अधिकारियों के साथ गांव से निकले।
इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंत्री शाह कुछ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर बैठकर जाते नजर आ रहे हैं।
हालांकि इसके पीछे की वजह बारिश और खराब रास्ता बताया जा रहा है। कच्ची सड़क की वजह से काफिला गांव नहीं पहुंच पा रहा था। जिसकी वजह से सभी ने यह विकल्प अपनाया। इस दौरान जर्जर सड़क ने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। एक तरफ सरकार करोड़ों रुपए शहरी और ग्रामीण विकास में खर्च कर रही है। वहीं दूसरी ओर बदहाल व्यवस्था का दंश खुद मंत्री को भी झेलना पड़ गया।
गौरतलब है कि बीते दिनों वन विभाग ने अतिक्रमण के नाम पर 80 आदिवासी परिवार का मकान तोड़ दिया था। जिसके बाद सियासत भी तेज हो गई थी। खातेगांव में 27 जून को एक महाआंदोलन भी किया गया था, जिसमे हजारों लोग शामिल हुए थे। अब जनजातीय मंत्री विजय शाह खिवनी अभ्यारण आदिवासियों को मनाने पहुंचे है।
मंत्री ने गांव पहुंचकर उन परिवारों से मुलाकात की जिनके मकान बारिश के मौसम में तोड़े गए थे। पीड़ितों से मिलने पहुंचे शाह के साथ खातेगांव विधायक आशीष शर्मा और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी थे। मंत्री ने सड़क पर चलने के लिए लाठी का सहारा लिया। उनके साथ विधायक आशीष शर्मा भी रहे।
रविवार को शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्र के पीड़ितों को साथ लेकर सीएम हाउस पहुंचे। सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के दौरान खातेगांव और इछावर क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोगों के साथ बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव भी मौजूद थे।
सीएम ने सीहोर डीएफओ मगन सिंह डाबर को हटाया
शिवराज से हुई मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर के डीएफओ मगन सिंह डाबर को हटा दिया है। डाबर को भोपाल भेजा गया है। अर्चना पटेल को सीहोर का नया डीएफओ बनाया है। खिवनी अभयारण्य सीहोर वन मंडल क्षेत्र में आता है। ऐसे में पहली कार्रवाई डीएफओ पर ही की गई है।