MP News : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने गर्मी के मौसम और चीता प्रोजेक्ट को ध्यान में रखते हुए राज्य के विकास को लेकर कई मुद्दों पर बयान दिया है. उन्होंने चीता प्रोजेक्ट को जैव विविधता संरक्षण और पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण बताया.
साथ ही गर्मी के मौसम में पेयजल स्टॉल लगाने और पानी बचाने की अपील की. सीएम मोहन ने अरविंद सिंह मेवाड़ और मनीष शंकर शर्मा के निधन पर दुख भी जताया है. इसके साथ ही उन्होंने जल संरक्षण के लिए कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने को कहा है.
जल बचाएं, जीवन बचाएं- CM मोहन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘ग्रीष्मकालीन मौसम को ध्यान में रखते हुए स्थानीय निकायों के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि वे आमजन के लिए शीतल जल की उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही प्याऊ और छायादार स्थानों की समुचित व्यवस्था करें.
इसके साथ ही जल संरक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं. इस संबंध में जिला कलेक्टरों से चर्चा कर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. मेरी नागरिकों से अपील है कि जल बचाएं, जीवन बचाएं’.
चीता प्रोजेक्ट पर सीएम मोहन ने क्या कहा?
वहीं चीता प्रोजेक्ट को लेकर सीएम ने कहा कि ‘कूनो में चीता गामिनी और उसके शावकों को बाड़े से मुक्त कर मध्यप्रदेश की धरती पर स्वछंद विचरण के लिए छोड़ा जाएगा. यह प्रोजेक्ट न केवल जैव विविधता संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि पर्यटन और रोजगार को भी नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है.मध्यप्रदेश वन्यजीव संरक्षण में एक नई मिसाल कायम कर रहा है.’
CM ने अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मेवाड़ का जीवन भारतीय समाज और जनकल्याण के लिए समर्पित रहा. उन्होंने मेवाड़ राजवंश की समृद्धशाली विरासत को आजीवन पूर्ण गरिमा के साथ संजोए रखा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. मेवाड़ की आत्मा की शांति के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिजन के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त की है.’
पर्यटन को लेकर सीएम मोहन का प्लान
पर्यटन को को लेकर सीएम मोहन ने कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन के लिए एक और गौरव का क्षण आया है. आज कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी और उसके चार शावकों को बड़े बाड़े से सफलतापूर्वक कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल खजूरी वन क्षेत्र में रिलीज किया गया है.
कूनो के जंगल में अब कुल 17 चीतों के स्वच्छंद विचरण से वहां आने वाले पर्यटक सफारी यात्रा के दौरान चीतों के विचरण को देख और अधिक रोमांचक होंगे. मध्यप्रदेश की धरा एशिया से विलुप्त हो चुके चीतों के लिए मां का आंचल बन चुकी है, यहां चीते रफ्तार भी भर रहे हैं और अपना कुनबा भी लगातार बढ़ा रहे हैं। मध्यप्रदेश आने वाली पीढ़ियों के लिए वन्य जीवन को सहेजकर रखने एवं जैव-विविधता के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है.
चंबल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि आज का दिन प्रदेश के चीता प्रोजेक्ट और वन्य जीव संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. श्योपुर स्थित राष्ट्रीय कूनो उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता “गामिनी” और उसके चार शावकों को बाड़े से मुक्त कर राष्ट्रीय उद्यान में स्वछंद विचरण के लिए छोड़ा जा रहा है. जैव विविधता की दृष्टि से, दक्षिण अफ्रीका से प्रदेश की धरती पर चीतों का पुनर्वास, देश ही नहीं अपितु एशिया महाद्वीप का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है.
इस इंटरकांटिनेंटल प्रोजेक्ट के लिए कूनो (श्योपुर) का चयन, प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है। प्रदेश के वन विभाग के अमले की लगन और अथक परिश्रम से इस व्यापक परियोजना का सफल क्रियान्वयन संभव हो पाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है. इससे पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा. रोजगार के अवसर सृजित होंगे और चंबल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था समग्र रूप से सशक्त होगी.
गर्मी में सार्वजनिक प्याऊ लगाने के निर्देश
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकायों तथा पंचायतों को सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उपयुक्त स्थलों पर छाया की व्यवस्था भी की जाए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस संबंध में जन प्रतिनिधियों से भी अपील की है.
उन्होंने कहा कि जन सामान्य के लिए ग्रीष्म ऋतु में प्याऊ लगवाने की परंपरा प्राचीन काल से रही है. जल संरक्षण के साथ-साथ जल की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने मीडिया को दिए संदेश के माध्यम से प्रदेशवासियों से जल गंगा अभियान के अंतर्गत बूंद- बूंद जल बचाने के लिए संचालित होने वाली गतिविधियों में सहभागिता करने का भी आव्हान किया.