MP Sambal Yojana: मध्य प्रदेश में श्रमिक परिवारों के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि 28 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता के 23 हजार 162 श्रमिक परिवारों को 505 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि जारी करेंगे. इससे पहले दिसंबर 2024 में भी श्रमिकों को 225 करोड़ रुपए भेजे गए थे. राज्य सरकार ने अब तक संबल योजना में 1 करोड़ 74 लाख श्रमिकों का पंजीयन किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना के तहत भी 2.16 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, जिससे नए अधिवक्ताओं को मदद मिलेगी.
खातों में सीएम मोहन यादव जारी करेंगे 505 करोड़ रूपये
दरअसल, सीएम डॉ.मोहन यादव कल यानी 28 मार्च को 23 हजार 162 श्रमिक परिवारों को सौगात देने जा रहे हैं. सीएम मंत्रालय में संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता के 23 हजार 162 प्रकरणों में सिंगल क्लिक से 505 करोड़ रुपए हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे. इससे पहले दिसंबर 2024 में श्रमिक परिवारों को 225 करोड़ रुपए की सहायता राशि भेजी गई थी.
Also Read – मध्यप्रदेश में मेरठ जैसा कांड! पति ने पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा तो बीच चौराहे पर…
पंजीयन प्रक्रिया जारी
बता दें कि 1 अप्रैल 2018 को योजना शुरू होने के बाद से राज्य सरकार ने संबल योजना के तहत 1 करोड़ 74 लाख श्रमिकों का पंजीयन किया है. श्रमिकों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है. श्रम विभाग की योजना के तहत अब तक 06 लाख 58 हजार से अधिक प्रकरणों में 5,927 करोड़ रुपए से अधिक का लाभ दिया जा चुका है.
क्या है संबल योजना
संबल योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक विशेष योजना है. इस योजना के तहत एक आम नागरिक को कई लाभ दिए जाते हैं जैसे – अंतिम संस्कार सहायता, अनुग्रह सहायता, प्रसूति सहायता, बिजली में राहत आदि. संबल योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. अनुग्रह सहायता योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये और सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है.