MP Weather News : मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है. देवउठनी एकादशी के बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में रातें ठंडी हो गई हैं. पचमढ़ी में तापमान सबसे कम रहा है, जबकि खजुराहो में दिन का तापमान सबसे ज्यादा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है.
मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में तापमान में कमी आई है और रात में हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है. पचमढ़ी में रात का सबसे कम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं खजुराहो में दिन का तापमान 33.2 डिग्री पर पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि रात के तापमान में कमी आ सकती है, और 15 नवंबर के बाद ठंड बढ़ सकती है.
यहां देखें तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पारा 30 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. खजुराहो में दिन का सबसे ज्यादा 33 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. जबकि प्रदेश के पचमढ़ी में सबसे कम रात का तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा गुना में 33 डिग्री, ग्वालियर में 32.8 डिग्री और दमोह में 32.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
15 नवंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड!
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बताया गया है कि मंगलवार से प्रदेश के 15 जिलों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि 15 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के कारण नवंबर में मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.