MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस साल सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. भोपाल में भी 49 साल बाद नवंबर के महीने में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा है. लगातार चार दिन तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहना भोपाल के लिए नया रिकॉर्ड है. प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी शीतलहर ने अपनी मार झेली है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों यानी इस हफ्ते शीतलहर और कोहरे की चेतावनी जारी की है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज ठंड पड़ सकती है.
मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का असर बढ़ सकता है. वहीं दिसंबर में शीतलहर और कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. हवाओं का रुख उत्तरी होने से ठंड और बढ़ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी और जेट स्ट्रीम के असर से भी तापमान में और गिरावट आ सकती है. नतीजतन कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
यहां देखें तापमान
सोमवार को पचमढ़ी में रात का तापमान 5.6 डिग्री तक गिर गया. उधर, भोपाल और जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के 9 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया. मंडला में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा. इंदौर में न्यूनतम 13.6 डिग्री जबकि अधिकतम 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा. ग्वालियर में न्यूनतम 11.2 और अधिकतम 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जबलपुर में न्यूनतम 9.9 और अधिकतम 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा
बता दें कि सोमवार को पचमढ़ी में रात का तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया. गुलमर्ग, मनाली, श्रीनगर जैसे हिल स्टेशनों में यह 5वां सबसे ठंडा रहा. यहां तापमान लगातार गिर रहा है.