MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्म हवाओं के चलते अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। दिन के साथ-साथ रातों में भी गर्मी का असर बढ़ रहा है। सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।
अप्रैल की भीषण गर्मी ने तोड़ा 5 सालों का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, इस साल अप्रैल में गर्मी ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अप्रैल और मई के दौरान तापमान 49 से 50 डिग्री तक पहुंच सकता है।
आठ जिलों में लू का अलर्ट, हीटवेव की चेतावनी जारी
मंगलवार को मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम और नीमच समेत आठ जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 9 और 10 अप्रैल को भोपाल और इंदौर में हीटवेव ((Heatwave) Alert MP) की चेतावनी दी गई है।
Also Read – मध्यप्रदेश में 10 हजार पदों पर होगी भर्ती, 20 अप्रैल से शुरू होगी चयन परीक्षा
सागर सबसे गर्म, कई जिलों में पारा 25 डिग्री से ऊपर
सागर में न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। खंडवा और धार में 26.4 डिग्री, खरगोन में 25.4 डिग्री, रतलाम में 25 डिग्री, गुना में 24.9 डिग्री, नर्मदापुरम में 24.2 डिग्री, इंदौर और दमोह में 23.2 डिग्री, सतना में 23.1 डिग्री, रीवा में 23 डिग्री तापमान रहा।
उज्जैन में बदला स्कूलों का समय
गर्मी को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन (School Time Change MP) किया है। अब नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण गर्मी और लू का असर
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गर्मी का असर लगातार बना हुआ है। मंगलवार को श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, नीमच, मंदसौर और रतलाम में लू का अलर्ट है। वहीं 9 और 10 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में हीटवेव की संभावना जताई गई है।
11 अप्रैल को कई शहरों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 11 अप्रैल को प्रदेश के कई शहरों में हल्की वर्षा हो सकती है, जिससे कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। MP में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में और मई में तापमान 49 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है।