Khategaon News : देवास जिले की खातेगांव तहसील के बीजलगांव में एक बड़ा हादसा हो गया। नर्मदा नदी में डूबने से एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 3 दोस्तों के साथ युवक नर्मदा नदी में नहाने के लिए गया था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
Also Read – मध्यप्रदेश में गर्मी ने तोड़ा 5 सालों का रिकॉर्ड, बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, 11 अप्रैल को बारिश की संभावना
बताया जा रहा है कि मृतक पास के ही नवलगांव का रहने वाला था, जो अपने दोस्तों के साथ बाइक से बीजलगांव नर्मदा में स्नान करने के लिए गया था।
तीनों दोस्त नहा रहे थे इसी दौरान एक 17 वर्षीय युवक गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। बाकी दो बच्चों को बचा लिया गया है।
युवक को डूबता हुआ देख नर्मदा नदी में स्नान कर रहे लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हालांकि युवक को बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन प्रयास सफल नहीं हो पाया।
हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।