Diwali Firing : बीती रात पूरे देश में दिवाली का पर्व मनाया जा रहा था। राजधानी दिल्ली भी दिवाली के जश्न में पूरी तरह से सराबोर थी। हालांकि पटाखों की आवाज के बीच अचानक गोलियों की फायरिंग कई लोगों को हक्का-बक्का कर दिया। लगातार कई राउंड की फायरिंग हुई। गोली लगने के कारण 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बच्चे के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
2 लोगों ने तोड़ा दम
यह मामला दिल्ली के फर्श बाजार इलाके का है। वारदात को कई लोगों ने अपनी आंखों से देखा है। चश्मदीद लोगों का कहना है कि गोलियों के निशाने पर एक-दो नहीं बल्कि तीन लोग थे। हालांकि उनमें से एक की जान बच गई मगर बाकी 2 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले।
SHO ने की पूछताछ
दिल्ली पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार की रात तकरीबन 8:30 बजे की है। पुलिस को पीसीआर पर कॉल आया, जिसमें पता चला कि फर्श बाजार इलाके में फायरिंग हुई है। ऐसे में SHO फौरन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां खून से लथपथ सड़कें देखकर सभी के होश उड़ गए।
10 साल के बच्चे को लगी गोली
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फायरिंग में 40 साल के आकाश, 16 वर्षीय ऋषभ शर्मा और 10 साल के कृष शर्मा को गोली लगी। आकाश और ऋषभ की मौत हो गई। जब कि कृष गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी
फायरिंग करने वाले बदमाश कौन थे? कहा से आए थे? उन्होंने फायरिंग क्यों की? उनके निशाने पर और कौन-कौन था? दिल्ली पुलिस इन सभी सवालों के जवाब तलाश रही है। आरोपियों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालना भी शुरू कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन घटना से जुड़ी कोई बड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है।