इंदौर में किन्नर के डेरे पर देवास जिले की हिंदू युवती से दुष्कर्म, गोली से उड़ाने की धमकी भी दी

By Ashish Meena
October 31, 2025

Indore News : इंदौर के हीरानगर थाने में बुधवार रात 24 साल की एक युवती पहुंची। उसने बताया कि करीब एक साल पहले राजा हाशमी और उसके भाई समीर हाशमी ने उसके साथ रेप किया था। किन्नर के बहकावे में आकर डेरे पर आई देवास जिले के कन्नोद की हिंदू युवती दुष्कर्म का शिकार हो गई। दो भाईयों ने उसके साथ जबरदस्ती की और गोली से उड़ाने की धमकी दी। आरोपियों ने दोनों से शादी करने का दबाव बनाया और कहा कि मतांतरण कर मुस्लिम धर्म स्वीकार लो। हीरानगर पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ सात गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार मूलत: कन्नौद (देवास) निवासी 24 वर्षीय पीड़िता माता-पिता के साथ मूसाखेड़ी (आजादनगर) में रहती है और एक कंपनी में नौकरी करती है। पारिवारिक समस्याओं को लेकर पालदा निवासी सिमरन (किन्नर) से उसकी मुलाकात हुई थी। सिमरन ने एमआर-10 पर रहने वाले गुरु (किन्नर) से मिलवाने का आश्वासन दिया और 16 अक्टूबर 2024 को किन्नरों के डेरे पर आई। डेरा किन्नर सपना हाजी का बताया गया था।

इस दौरान सिमरन ने राजा हाशमी से मुलाकात करवाई और उसकी निजी परेशानियों के बारे में बताया। राजा ने उसके मोबाइल नंबर लिए और तीन दिन बाद पुन:बुलाया। पीड़िता के मुताबिक तीन दिन बाद आरोपित राजा ने गुरु से मिलवाने का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ ज्यादती की। होश में आने पर पीड़िता द्वारा विरोध किया तो राजा ने पिस्तौल निकाली और गोली मारने की धमकी दी।

‘मैं यहां राजा हूं। मैं जो बोलूंगा वो ही होगा’
उसने कहा कि मैं यहां राजा हूं। मैं जो बोलूंगा वो ही होगा। परेशानियां दूर करने के लिए तूझे मेरे इशारे पर चलना पड़ेगा। इसके बाद भी राजा ने धमका कर कईं बार डेरे पर मिलने बुलाया। एक बार राजा ने समीर हाशमी से मुलाकात करवाई और कहा कि मेरा छोटा भाई है। समीर ने भी पीड़िता के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। कुछ दिनों बार राजा ने कहा तुझे हम दोनों से शादी करना पड़ेगी। आरोपित ने मुस्लिम धर्म स्वीकारने का दबाव बनाया।

किन्नर विवाद में जेल में बंद है सपना और राजा
राजा हाशमी फिलहाल जेल में बंद है। उस पर पंढरीनाथ थाना में नंदलालपुरा के किन्नरों ने केस दर्ज करवाया था। इस केस में किन्नर सपना हाजी भी आरोपित है और वह भी जेल जा चुकी है।

किन्नर कांड का मुख्य आरोपी है राजा हाशमी
पुलिस थाना पंढरीनाथ में 16 अक्टूबर 2025 को महामंडलेश्वर सोना मंगला गौरी नंदगिरि ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी सपना हाजी, राजा हाशमी, कथित पत्रकार अक्षय कुमांयु और पंकज जैन द्वारा उन्हें और अन्य किन्नरों को लगातार परेशान किया जा रहा था और धमकियां दी जा रही थी।

24 किन्नरों ने पिया जहरीला पदार्थ
इसी प्रताड़ना से तंग आकर 15 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 8 बजे, महामंडलेश्वर की अनुपस्थिति में उनके 24 किन्नर साथियों ने फिनाइल पी लिया था। उसके बाद से मुख्य आरोपी राजा हाशमी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस टीमों ने उसकी तलाश में कई जिलों में दबिश दी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त (जोन-4) द्वारा 10,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena