Rashtriya Ekta News : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भीषण हादसा हुआ है. दूसरे चरण में चुनाव ड्यूटी के लिए बीएसएफ जवानों को ले जा रही बस बडगाम जिले में हादसे का शिकार हो गई. खाई में पलटने से 4 जवानों की मौत हो गई. 28 जवान घायल हुए हैं. इसमें से 6 की हालत गंभीर है.घायलों को एसडीएच खान साहिब और बडगाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी मिली है कि बडगाम में ब्रेल वाटरहेल इलाके में बस हादसे का शिकार हुई है. अचानक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. इस हादसे में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन जवानों ने जान गंवाई है. अन्य घायल जवानों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बस में 35 जवान थे.
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचीं और बस में फंसे जवानों को बाहर निकाला गया. जानकारी मिलते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. अभी तक हादसे के कारणों को पता नहीं चल सका है. उधर, राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार को पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार फटने से बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं.
ये हादसा उस वक्त हुआ, जब जवान फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस कर रहे थे. घायल जवानों को पोकरण के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई है कि घायलों का इलाज जारी है. उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. बीएसएफ अधिकारियों ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.
बीते दिनों जम्मू रीजन के राजौरी में सेना के जवानों का वाहन हादसे का शिकार हो गया था. ये हादसा बुधवार को मंजाकोट इलाके में हुआ था. वाहन चला रहे जवान ने ब्लाइंड मोड़ पर संतुलन खो दिया था. इससे वाहन 400 फीट गहरी खाई में जा गिरा. बुलेट प्रूफ वाहन में पैरा-2 यूनिट के जवान बैठे थे. इसमें 6 कमांडो समय घायल हो गए थे, इसमें सेएक लांसनायक शहीद हो गए थे.