Harda Hindi News : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. टिमरनी थाना क्षेत्र के खिड़कीवाला गांव के पास बाइक और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद वह पलट गया और खाद की बोरियां सड़क पर बिखर गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
ट्रक और बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुखद घटना शुक्रवार रात 8 बजे टिमरनी थाना क्षेत्र के खिड़कीवाला के पास हुई. सूचना मिलते ही हरदा और टिमरनी पुलिस मौके पर पहुंची. चारों मृतक टिमरनी के निवासी थे, जिनमें से दो सगे भाई थे. वे अपने दोस्तों के साथ बाइक पर हरदा की ओर जा रहे थे. हादसा उस समय हुआ जब खाद से भरा ट्रक ओवरटेक करते समय एक कार से टकराकर पलट गया और इस दौरान कार के पीछे आ रहे बाइक सवार चार लोग ट्रक के नीचे आ गए.
अन्य घटनाएं
इससे पहले बड़वानी जिले से भी भीषण सड़क हादसे की खबर आई थी. जिले के सेंधवा में भीषण सड़क हादसा हुआ था. यहां एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर गाय से टकराने के बाद पलट गया था जिससे चार राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसा गवर्नमेंट हाई स्कूल के पास हुआ जहां ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को भी टक्कर मार दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद चारों शवों को ट्रक के नीचे से निकाला था. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के शहादा से मिर्च लोड कर इसर लुधियाना जा रहा था.