Rashtriya Ekta News : महाराष्ट्र के जालना में शुक्रवार एक बस और आयशर ट्रक की टक्कर से भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह जालना के अंबड से 10 किलोमीटर दूर वडीगोद्री रोड पर शाहपुर के पास हुआ।
बताया जा रहा है कि बीड जिले के गेवराई से अंबड जा रही बस आयशर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और आयशर ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बस से भिड़ंत के बाद मोसंबी ले जा रहा आयशर ट्रक पलट गया। बस का अगला हिस्सा भी पूरी तरह से टूट चुका है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जालना और वडीगोद्री के बीच शाहपुर गांव है, जहां यह हादसा हुआ। बस गेवराई से अंबड की ओर जा रही थी। तभी सामने से जालना की ओर से आ रही मोसंबी से भरी आयशर ट्रक की बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। बस में कुल 20 से 30 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार से आ रहा आयशर ट्रक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बस से टकरा गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अंबड शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये हादसा बेहद भयानक था। बस के टकराते ही चीख पुकार मच गई।