मध्यप्रदेश में ‘दाना’ तूफान का असर! इन जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया दो दिन का अलर्ट

By Ashish Meena
October 25, 2024

MP Weather Update : चक्रवात दाना के चलते मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिलों के लिए दो दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. सुबह-शाम हल्की ठंड का असर महसूस किया जा रहा है. बता दें कि पचमढ़ी में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.

आज मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ मध्य प्रदेश में तबाही मचाने की तैयारी में है. मौसम विभाग ने 25 अक्टूबर को बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिलों में भारी बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अलावा इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सीहोर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, छिंदवाड़ा और अन्य जिलों में भी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आ रही है जिससे सुबह-शाम हल्की ठंड का अनुभव हो रहा है. पचमढ़ी में रात का तापमान भी 20 डिग्री से नीचे चल रहा है जो इस मौसम में बदलाव का संकेत है.

सुबह-शाम हल्की ठंड का अनुभव
मौसम में आए बदलाव के चलते सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि, दिन में तेज धूप भी निकल रही है. रात के तापमान में भी हर दिन मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. पचमढ़ी में सुबह का तापमान 20 डिग्री से नीचे जा रहा है जिससे रात का तापमान भी कम हो रहा है. प्रदेश में पचमढ़ी में सबसे ठंडी रातें दर्ज की जा रही हैं, जहां रात का तापमान 14.4 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, रायसेन, राजगढ़, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, रीवा, सतना, टीकमगढ़, उमरिया में भी 20 डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena