Kapil Sharma Show: दिग्गज एक्टर-कॉमेडियन का निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री

By Ashish Meena
October 15, 2024

Actor-Comedian Dies : मराठी और हिंदी फिल्मों में अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीतने वाले दिग्गज अभिनेता अतुल परचुरे का 14 अक्टूबर को निधन हो गया। 57 साल की उम्र में एक्टर ने आखिरी सांस ली है। कुछ साल पहले ही एक्टर को कैसर होने का पता चला था, जिसके बाद से उनका इलाज जारी था। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोग उनके निधन से सदमे में हैं। अतुल ने अपने लंबे करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों और टीवी शो में काम किया था। वो ‘कपिल शर्मा शो’ में कई किरदार निभाने के लिए जाने जाते थे।

Veteran actor Atul Parchure dies due to cancer at the age of 57 -'कपिल  शर्मा शो' के इस कॉमेडियन का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित | Jansatta

हिंदी और मराठी इंडस्ट्री में बनाई पहचान
अतुल परचुरे एक टीवी अभिनेता के तौर पर पहचान बनाने से लेकर हिंदी और मराठी पर्दे पर अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते थे। 30 नवंबर 1966 को मुंबई में उनका जन्म हुआ था। अतुल ने अपनी स्कूली शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई मुंबई से की और अपने कॉलेज के दिनों में ही वो थिएटर से जुड़ गए। उन्होंने कई मराठी और हिंदी नाटक किए और जल्द ही उन्हें छोटे पर्दे पर काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने 1993 में रिलीज हुई ‘बेदर्दी’ से उनकी फिल्मों में एंट्री हुई। शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े बॉलीवुड दिग्गजों के साथ अतुल ने काम किया।

दिग्गज एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन, 57 की उम्र में ली आखिरी सांस -

इन फिल्मों और शोज में किया काम
बॉलीवुड में उनकी कुछ फिल्मों में ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया’, ‘क्यों की…’, ‘क्यों की… मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘स्टाइल’, ‘क्या दिल ने कहा’, ‘चोर मचाये शोर’, ‘गॉड ओनली नोज’, ‘कलकत्ता मेल’, ‘जजंतरम ममंतरम’, ‘तुमसा नहीं देखा’, ‘यकीन’, ‘चकाचक’, ‘कलयुग’, ‘अंजाने – द अननोन’ जैसी नामी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा ये कई नामी टीवी शो में भी नजर आए। ‘कपिल शर्मा शो’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, ‘खिचड़ी’, ‘आर के लक्ष्मण की दुनिया’ जैसे पॉपुलर टीवी शो में नजर आए थे।

द कपिल शर्मा शो' एक्टर अतुल परचुरे का 57 की उम्र में निधन, कैंसर से लड़ रहे  थे जिंदगी और मौत की लड़ाई - the kapil sharma show actor atul parchure passes

इन मराठी शोज में किया काम
अतुल परचुरे ने मराठी धारावाहिकों में विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने जी मराठी चैनल पर ‘अली मुमी गुपचिली’, ‘जाओ सून मी हये घरची’, ‘जागो मोहन प्यारे’, ‘भागो मोहन प्यारे’ जैसे धारावाहिकों में प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने कई नाटकों में भी अभिनय किया है।

ढोंडू जस्ट चिल' वाले एक्टर अतुल परचुरे का निधन - The Lallantop

अतुल परचुरे ने बॉलीवुड में ‘गोलमाल’, ‘पार्टनर’, ‘क्यों की’ और ‘आवरापन’ समेत कई फिल्मों में काम किया था। वे कपिल शर्मा के शो में भी नजर आए। इसके अलावा मराठी मंचों पर उन्होंने अपने अभिनय से धूम मचाई। अतुल ने मराठी फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया।

2022 में हुआ था कैंसर
अतुल 2022 से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था- ‘साल 2022 मैं एक फैमिली वैकेशन पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गया था। वहां से लौटने के बाद मेरी तबीयत खराब हुई। मैं ठीक से कुछ खा भी नहीं पा रहा था। तब चेकअप करवाने पर मुझे पता चला कि मुझे कैंसर है।’

गोलमाल, पार्टनर अभिनेता अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में कैंसर से लंबी  लड़ाई के बाद निधन - आईबीटाइम्स इंडिया

लीवर में निकला 5 सेमी कैंसरग्रस्त ट्यूमर
अतुल ने आगे बताया था- ‘इसके बाद जब डॉक्टर ने मेरी अल्ट्रा सोनोग्राफी की तो मैंने उनकी आंखों में डर देखा। मैं तुरंत समझ गया कि कुछ गड़बड़ है। मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में 5 सेंटिमीटर लंबा ट्यूमर है जो कैंसरग्रस्त है। शुरुआत में मैंने अपना गलत इलाज करवा लिया। ऐसे में ट्रीटमेंट के दौरान मेरी हेल्थ बेहतर होने के बजाय और खराब हो गई। मेरे लिए चलना तक मुश्किल हो गया था।

ऐसी कंडीशन में करना पड़ा डेढ़ महीने
इंतजार ऐसी कंडीशन में डॉक्टर्स ने मुझसे डेढ़ महीने इंतजार करने के लिए कहा। डाक्टर्स का कहना था कि अगर उन्होंने अभी सर्जरी की तो मुझे जॉन्डिस हो जाएगा और मेरे लीवर में पानी भर जाएगा। इसके बाद मैं शायद सर्वाइव ना कर पाऊं। बाद में मैंने डॉक्टर बदल लिया। प्रॉपर मेडिकेशन और कीमोथेरेपी के जरिए खुद को बेहतर किया। अब आने वाले कुछ दिनों में मुझे पता चलेगा कि मेरी स्थिति कितनी ठीक है।’

Actor Atul Parchure Passes Away at 57 In Mumbai

कपिल की टीम ने किया था संपर्क
इस इंटरव्यू में अतुल ने यह भी बताया था कि इस दौरान कपिल की टीम ने भी उनसे संपर्क किया था। मेकर्स चाहते थे कि वो शो में सुमोना के पिता का रोल प्ले करें पर वो अपनी हेल्थ कंडीशन के चलते ज्यादा काम नहीं कर पाए थे।

कई फिल्मों में निभा चुके हैं कॉमिक रोल
अतुल ने टीवी शो ‘आर के लक्ष्मण की दुनिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। रोहित शेट्टी की फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ में उन्होंने धोंदू का रोल प्ले किया था। वो इमरान हाशमी स्टारर ‘आवारापन’ में भी नजर आए थे।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena