MP के सीहोर में भारी हंगामा, 4000 छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन, बसों और कारों को लगा दी आग, 4 छात्रों की मौत का गंभीर आरोप
By Ashish Meena
November 26, 2025
Sihore News : मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) यूनिवर्सिटी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भयानक हंगामा और आगजनी हुई। यूनिवर्सिटी प्रशासन की कथित लापरवाही से भड़के करीब 4,000 छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों का गुस्सा इतना उग्र हो गया कि उन्होंने वाइस चांसलर (VC) की कार और यूनिवर्सिटी की एक बस को आग के हवाले कर दिया।
4 छात्रों की मौत का गंभीर आरोप
इस पूरे हंगामे की मुख्य वजह हॉस्टल और कैंपस में पीलिया (Jaundice) का बड़े पैमाने पर फैलना बताया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के दूषित पानी के कारण यह संक्रमण फैल रहा है, और अब तक 4 छात्रों की पीलिया से मौत हो चुकी है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने दावा किया कि वे कई दिनों से वीसी ऑफिस और डीन समेत कई अधिकारियों से शिकायत कर रहे थे, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन लगातार इसे नजरअंदाज कर रहा था। पीलिया के डर से कई छात्र तो छुट्टी लेकर अपने घर भी जा चुके हैं।
पहले मारपीट, फिर प्रदर्शन हुआ ‘रौद्र’
छात्र पिछले कई दिनों से शांतिपूर्ण ढंग से शिकायत कर रहे थे, लेकिन जब मंगलवार देर रात तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो ‘जेन-जी’ (Gen Z) छात्रों का धैर्य जवाब दे गया। प्रदर्शन से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें यह आरोप लगाया गया है कि प्रदर्शन शुरू होने से पहले कॉलेज स्टाफ ने कुछ छात्रों की पिटाई की।
सूत्रों के अनुसार, इसी मारपीट के बाद शांत प्रदर्शन ने रौद्र रूप ले लिया और छात्रों ने हॉस्टल से लेकर मैदान तक नारेबाजी करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने छात्रों को भोजन और पानी की सैंपलिंग कराकर जांच कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाकर कहीं छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।
क्या बोले जिम्मेदार
VIT कॉलेज के रजिस्ट्रार के. के. नायर ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया एवं कुछ माध्यमों पर जॉन्डिस (पीलिया) एवं खराब पानी के कारण मृत्यु जैसी जो अफवाहें फैलाई गईं, वे पूरी तरह असत्य एवं भ्रामक हैं।