MP Hindi News : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की ग्राम पंचायत चिरचिरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें ग्राम पंचायत सचिव ने पंचायत भवन को अय्याशी का अड्डा बना दिया है। बरघाट थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिरचिरा में पदस्थ सचिव सुरेश बोप्चे एक महिला के साथ पंचायत भवन के अंदर रंगलेलियां मना रहा था, जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां उन्होने सचिव को एक महिला के साथ नग्न अवस्था में पकड़ा।
Also Read – मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, मोहन यादव ने बताया बड़ा कदम
मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ द्वारा जांच टीम गठित की गई है, वही ग्राम पंचायत सचिव घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है, कि सचिन ने कई दिनों से पंचायत भवन को अय्याशी का अड्डा बनाया हुआ था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने यह वीडियो बनाया है।