MP Weather: आज मध्यप्रदेश के 24 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By Ashish Meena
April 2, 2025

MP Weather : हवाओं के साथ नमी भी आने के कारण प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र में बादल बने हुए हैं। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। हवाओं की रफ्तार भी तेज बनी हुई है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार-गुरुवार को नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर और भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। उसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है।

इन जगहों पर हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे तक बैतूल के भैंसदेही में 0.2, शाहपुर में 0.1, हरदा के रहटगांव में 0.1 और सीहोर के आष्टा में 0.1 मिलीमीटर बारिश हुई। दक्षिणी मध्य प्रदेश के कई शहरों में बूंदाबांदी हुई।

Also Read – राजनीति मेरे लिए…प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर CM योगी ने कही बड़ी बात

सीधी में रहा सबसे कम तापमान
बादल बने रहने के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे कम 12.6 डिग्री सेल्सियस तापमान सीधी में दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 20.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा। दिन का सबसे अधिक 39.8 डिग्री सेल्सियस तापमान धार में रिकार्ड हुआ।

इन संभागों पर हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी वीएस यादव ने बताया कि वर्तमान में मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है। मध्य महाराष्ट्र पर बने चक्रवात से लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु तक भी एक द्रोणिका बनी है।

Also Read – ब्रेकिंग: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, मध्यप्रदेश के 17 मजदूरों की मौत, कई मलबे में दबे 

इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से हवाओं के साथ नमी आने से बादल बने हुए हैं। दक्षिणी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। बुधवार-गुरुवार को नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि गुरुवार से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। उसके असर से गुरुवार को ग्वालियर, चंबल संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena