PM Modi In Bhopal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में मौजूद हैं। वे खुली जीप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान हाथ जोड़कर महिलाओं का अभिवादन किया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला महिला सम्मेलन है, जिसे भाजपा ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित किया है।भाजपा ने सम्मेलन में दो लाख महिलाओं के आने का दावा किया है।
सम्मेलन की जिम्मेदारी भी भाजपा ने महिलाओं को सौंपी है। पीएम इसमें आतंकवाद के खिलाफ बड़ा मैसेज दे सकते हैं। वे एमपी की पहली मेट्रो रेल, सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे।
सीएम ने पीएम मोदी को होल्कर राजवंश की पगड़ी पहनाई। राज्यपाल ने पीएम मोदी को देवी अहिल्याबाई का चित्र भेंट किया। मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद है। हाथ में तिरंगा लिए महिलाओं ने पीएम का स्वागत किया।