MP में छात्राओं से गंदी हरकत करने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार, बच्चियों को कमरे में बुलाता था, आलमारी की आड़ में…

By Ashish Meena
जनवरी 26, 2025

MP News : मध्य प्रदेश के अनूपपुर में शिक्षा के मंदिर में गंदा काम करने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार हो गया है। छात्राओं ने आरोपी पर बैड टच और बुरी नियत रखने का आरोप लगाया था।

वहीं परिजनों ने आरोप लगाया था कि वह बच्चियों को पैसे और चॉकलेट का लालच देकर कमरे में बुलाता था। मामला सामने आते ही पुलिस ने FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Also Read – भाजपा के दिग्गज नेता का निधन, छह बार रहे विधायक, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल एचएल बहेलिया पर परिजनों ने आरोप लगाया था कि वह छात्राओं को पैसे और चॉकलेट देने के बहाने कमरे में बुलाता था।

सीसीटीवी से बचने के लिए वह उन्हें अलमारी के पास ले जाता। छात्राओं ने घर पर बैड टच की शिकायत की तो परिजनों ने स्कूल पहुंचकर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

Also Read – एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बन चुकीं महामंडलेश्वर, अभिनेत्री की वो वायरल फोटो, जिसने उन्हें रातों रात सक्सेस और बदनामी दोनों दे दी

बताया जा रहा है कि आरोपी प्राचार्य पिछले तीन दिनों से छात्राओं के साथ बैड टच कर रहा था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत छेडछाड का मामला दर्ज किया।

इस पूरे मामले में कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि विद्यालय की 3 बच्चियों ने प्राचार्य पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। जिस पर विद्यालय के प्राचार्य एच एल बहेलिया को पूछताछ के लिए थाना ले गए। जांच के बाद कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Also Read – ब्रेकिंग: सांसद ने दिया इस्तीफा, राजनीति छोड़ने का भी किया ऐलान

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।