Rashtriya Ekta News : मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने कलेक्टर के नाम एसडीएम अनिल भाना को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि जुलाई से सितंबर तक का चार प्रतिशत महंगाई भत्ता का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। वह चाहते हैं कि दिवाली के पहले शिक्षकों को बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाए।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार माथुर ने कहा कि कर्मचारियों का तीन माह का एरियर का भुगतान रतलाम जिले में नहीं किया गया। इससे हजारों कर्मचारी वंचित है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। मगर, अब जल्द से जल्द उनकी लंबित राशि का भुगतान किया जाना चाहिए। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्रसिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल उपाध्याय, पंकज दोहरे, मनीष सक्सेना, रमेश परमार आदि उपस्थित थे।
मप्र पेंशनर समाज जिला शाखा की मासिक बैठक में सम्मिलित पेंशनर साथियों ने प्रदेश सरकार के उपेक्षापूर्ण व्यवहार पर आक्रोश व्यक्त किया। पेंशनरों का कहना था कि प्रदेश सरकार द्वारा पेंशनरों के प्रति ऐसा व्यवहार अन्यायपूर्ण है। सरकार पेंशनरों के प्रति अपना कोई उत्तरदायित्व नहीं मानती है। यह बिल्कुल भी ठीक रवैया नहीं है। बैठक में तय किया गया कि जो भी पेंंशनर संगठन लंबित मांगों के समर्थन में आंदोलन, प्रदर्शन और ज्ञापन देने के कार्यक्रम करेगा, पेंशनर समाज उसमें स्वतः शिरकत कर मांगों को मजबूती प्रदान करेगा। पेंशनर्स की समस्याओं को उठाने के लिए संगठन के सदस्यों को कहा गया।
बैठक में आक्रोशित पेंशनरों ने सरकार को पेंशनरों की मांगें मानने के लिए भगवान से सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी की। प्रदेश सरकार दीपावली से पूर्व पेंशनरों को बकाया चार प्रतिशत महंगाई राहत मय एरियर के भुगतान करने, राज्य पुनर्गठन आयोग 2000 की धारा 49(6) को निरस्त करने की सूचना जारी करने की प्रार्थना भी की गई।
अक्टूबर माह में संगठन द्वारा जन्मतिथि वाले सदस्य सुरेंद्र छाजेड़ का मणिमाला से सम्मान किया गया। इसके साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना भी की गई। संगठन सदस्य केशवनारायण पारीक की धर्मपत्नी चंद्रा पारीक का कुछ समय पहले निधन हो गया था। उनकी आत्मा की शांति के लिए सदस्यों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपाध्यक्ष सुरेंद्र छाजेड़, बीएस बटवाल, बालचंद सैनी, पुरुषोत्तम शर्मा, मोतीलाल सेठिया, मन्नालाल सोनी, भंवरसिंह परिहार, रामचंद्र गेहलोत, प्रकाशचंद्र जैन, रमेशचंद्र भट्ट, मदनलाल वसुनिया, सुभाष पुरोहित, एचसी झांझरी आदि सदस्य उपस्थित थे।