राष्ट्रीय एकता, खातेगांव।
आस्था और रोमांच से भरी केदारनाथ यात्रा बड़े ही धूमधाम से चल रही है। इस बीच देवास जिले के खातेगाँव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपल्या नानकर के गौतम मीणा (कमलसिंह मीणा के सुपुत्र) का केदारनाथ यात्रा के दौरान हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया।
गौतम मीणा के निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार, गौतम मीणा अपने परिचित कुछ लोगों के साथ पवित्र केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए थे। लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण अचानक वह गिर पड़े और उनका निधन हो गया, गिरने के दौरान गौतम को चोंट भी आई है।
बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान ही गौतम मीणा को अचानक हृदय गति रुकने (हार्ट अटैक) की शिकायत हुई, जिसके बाद उनका दुखद निधन हो गया।
इस घटना की जानकारी जैसे ही पिपल्या नानकर गांव पहुंची, पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह घटना एक चेतावनी है।
यह यात्रा कई श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव होती है, लेकिन पहाड़ों की ऊँचाई और कठिन भौगोलिक परिस्थितियां कई बार स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां खड़ी कर देती हैं।
पहाड़ों की ऊँचाई पर ऑक्सीजन का स्तर कम होने और ठंड के कारण हृदय रोगियों या कमजोर स्वास्थ्य वाले व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। डॉक्टरों की सलाह है कि ऐसे यात्रा पर जाने से पहले अपनी स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं और आवश्यक दवाएं साथ रखें।
भाजपा नेता संतोष मीणा ने जताया दुख
भाजपा नेता संतोष मीणा ने दुख जताते हुए लिखा- विधानसभा क्षेत्र खातेगाँव के स्थान ग्राम पिपल्यानानकर का मीणा सिरा परिवार के समाज सेवी कमलसिंह जी मीणा के सुपुत्र गौतम मीणा जी #केदारनाथ_यात्रा के दौरान हृदयगति रुक जाने से देहांत हो गया है…बाबा केदारनाथ एवं बाबा महाँकाल दिवंगत आत्मा को आपने श्रीचरणों मे मोक्ष प्रदान करें एवं गहन दुःख की घड़ी मे संबल प्रदान करें…अंतिम संस्कार मुक्तिधाम नेमावर पर किया जायेगा।