Dewas News : भाजपा जिला कार्यालय देवास में शुक्रवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की गई। रायशुमारी में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि व सांसद, पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक सहित करीब 66 सदस्यों की सहमति से जिलाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन नाम लिए गए हैं।
इन नामों की सूची भोपाल संगठन स्तर भेजी जाएगी। इसके बाद आगामी दिनों में जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा। रायशुमारी को लेकर सुबह से पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही। इस दौरान सागर सांसद व पर्यवेक्षक लता वानखेड़े और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे।
Also Read – खातेगांव के लोकप्रिय और सम्मानित डॉक्टर का निधन, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर, विधायक आशीष शर्मा ने जताया दुख
इन नामों से हो सकता है फैसला
भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व प्राधिकरण व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, सुमेर दरबार, जिला महामंत्री मनीष सोलंकी, पौपेन्द्र सिंह बग्गा, माया पटेल के नामों में से एक नाम पर मुहर लग सकती है।
Also Read – देवास: 18 वर्षीय युवती के साथ बुआ के बेटे ने किया रेप, चाचा और 60 वर्षीय बुजुर्ग भी करता था दुष्कर्म