MP News : मध्य प्रदेश में आज लगातार पांचवें दिन जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का सिलसिला जारी रहा। आज फिर 9 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले सीहोर में नरेश मेवाड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
धार जिले में दो अध्यक्ष बनाए गए हैं। धार नगर में निलेश भारती, धार ग्रामीण में चंचल पाटीदार को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसके अलावा सतना में भगवती प्रसाद पांडे, खरगोन में नंदा ब्रह्माणे, पांढुर्णा में संदीप मोहोड, शहडोल में अमिता चपरा और राजगढ़ में ज्ञान सिंह गुर्जर तो वहीं ग्वालियर ग्रामीण में प्रेम सिंह राजपूत को जिले की कमान सौंपी गई है।
Also Read – ब्रेकिंग: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी, एक और बड़ा फैसला लिया
भाजपा इससे पहले चार बार में 47 जिला अध्यक्षों के नाम जारी कर चुकी है। बता दें कि भाजपा 62 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की घोषणा कर रही है। बीजेपी के जिला अध्यक्षों की पहली लिस्ट रविवार के दिन जारी की गई थी। इसमें सीएम मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन जिले में जिला अध्यक्ष की घोषणा हुई थी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र में जिला अध्यक्ष का ऐलान किया गया।
इन 6 जिलों में नाम घोषित होना बाकी
बीजेपी पिछले 5 दिनों से जिला अध्यक्ष के नामों की सूची जारी कर रही है। इसमें रविवार के दिन 2 नाम तो सोमवार के दिन 18 जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा हुई थी। वहीं, मंगलवार के दिन 13 नामों की घोषणा हुई तो बुधवार को 15 जिला अध्यक्ष के नाम सामने आए। गुरुवार के दिन आई लिस्ट में 9 जिलों के अध्यक्ष के नाम सामने आ गए हैं।
इसके बाद केवल 6 जिले ही बाकी है जिनमें अभी इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के अध्यक्षों की घोषणा होना बाकी है।
मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी होना है। भाजपा संगठन पर्व 2024 के तहत अभी जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की जा रही है। माना जा रहा है कि इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।