Adnan Sami Mother Passed Away: बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर एक दुखद खबर सुनाई है। सिंगर के घर मातम पसर गया है और जिंदगी में दुख के बादल छा गए हैं। अदनान सामी के सिर से मां का साया उठ गया है। अदनान सामी की मां का इंतकाल हो गया है और ये दुखद खबर खुद सिंगर ने सुनाई है। उन्होंने एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर कर दुनिया को मां के निधन की जानकारी दी है।
अदनान सामी की मां बेगम नौरीन सामी खान (Begum Naureen Sami Khan) ने आज यानी सोमवार, 7 अक्टूबर को अपनी अंतिम सांस ली। नौरीन सामी खान 77 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए लविदा कह गईं। हालांकि, उनका निधन क्यों हुआ? उन्हें कोई बीमारी थी या फिर उम्र संबंधी समस्या थी? अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है। सिंगर की मां के निधन का कारण फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है।