Indore Crime News : मध्य प्रदेश के इंदौर में उज्जैन जैसी घटना होते होते रह गई। शहरवासियों की जागरूकता के कारण एक लड़की की आबरू बच गई। रविवार सुबह हुई इस घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में उज्जैन में सड़क पर हुए दुष्कर्म का मामला शांत भी नहीं हुआ है और इंदौर में भी इसी तरह की घटना का प्रयास किया गया।
जानकारी के अुनसार विजय नगर क्षेत्र में रविवार अलसुबह एक युवती सैर पर निकली थी। रास्ते में तुलसी नगर का रहने वाले सोहेल खान युवती को जबरदस्ती पकड़कर झाड़ियों में ले गया। आरोपी युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा और उसके कपड़े उतारने लगा, इससे डरी-सहमी युवती ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।
इस पर सोहेल युवती के साथ मारपीट करने लगा। युवती की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और झाड़ियों के पास पहुंचकर सोहेल को पकड़ा। हिंदूवादी नेता मानसिंह राजावत और उनके कार्यकर्ता सोहेल को थाने लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।
अलसुबह थाने पर वरिष्ठ अफसर नहीं होने की वजह से युवती के बयान नहीं हो पाए। दोपहर में युवती को बयान के लिए बुलाया गया है। मानसिंह राजावत ने बताया कि युवक का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है। उसके मोबाइल में कई लड़कियों के फोटो और वीडियो मिले हैं। उसके पास बड़ी संख्या में युवतियों के मोबाइल नंबर भी हैं। लोगों की जागरूकता से युवती की आबरू बच गई।